जोकीहाट (अररिया) : अररिया-बहादुरगंज सड़क पर काकन चौक के निकट टेंपो व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हो गये। घायलों में पलासी थानाक्षेत्र के कुजरी गांव के जैनुद्दीन, गड़हरा गांव के बटेश्वर मंडल एवं खलासी अहमद शामिल हैं। घायलों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 comments:
Post a Comment