Tuesday, February 8, 2011

दवा की दुकान में छापा, बड़ी मात्रा में मिली नशीली दवा


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी पुलिस ने सोमवार को सीमा से 15 मीटर की दूरी पर स्थित पूजा मेडिको नामक दवा दुकान में छापेमारी कर बड़ी संख्या में कोरेक्स, फैंसीड्रिल एवं नशे की सूई आदि बरामद किया है। पुलिस ने वहां से मिट्ठू भगत नामक एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जोगबनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष ए पाल ने बताया कि सीमा पर बड़े पैमाने पर दवा दुकान की आड़ में नशीली दवाओं के कारोबार की शिकायत मिली थी, उसी आधार पर छापामारी की गयी है। ज्ञात हो कि भारत-नेपाल सीमा पर दवा दुकान की आड़ में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का कारोबार फल-फूल रहा है जिससे युवा वर्ग खास कर नेपाल के युवा वर्ग इनके सेवन से मौत के मुंह में जा रहे हैं। नेपाल प्रशासन द्वारा भी कई बार स्थानीय प्रशासन से इस पर रोक लगाने की गुहार की थी।

0 comments:

Post a Comment