फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज शहर के सभी फोटो स्टेट दुकानें बंद रहने से लोगों को फोटो प्रति कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जरूरत मंद लोगों द्वारा प्रति कापी 25 रूपये दिये जान के बावजूद भी फोटो स्टेट दुकानदार इसके लिए राजी नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगज शहर के नवगठित फोटो स्टेट दुकानदार समिति ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर फोटो स्टेट दरों में भी वृद्धि का निर्णय लेते हुए तथा उसे एक साथ सभी सदस्यों द्वारा लागू करने के उद्देश्य से सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय फोटो स्टेट प्रतिष्ठान बंदी का आह्वान किया है ताकि बुधवार से समिति द्वारा निर्धारित दर लागू की जाये। अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता और सचिव माधव प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से बताया कि महंगाई के कारण फोटो स्टेट की दरों में वृद्धि आवश्यक हो गयी है। बताया कि बुधवार से सभी फोटो स्टेट प्रतिष्ठान सुचारू रूप से कार्य करने लगेंगे।
0 comments:
Post a Comment