Monday, February 7, 2011

एसएसबी का चार दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास संपन्न


बथनाहा (अररिया) : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पूर्णिया सेक्टर अंतर्गत चार दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास शनिवार को बड़ा खाना के साथ संपन्न हो गया। इस युद्धाभ्यास में पूर्णिया सेक्टर की सभी पांच बटालियनों 14वीं बटालियन जयनगर, 35वीं राजनगर, 18वीं बीरपुर, 28वीं अररिया एवं 24वीं बथनाहा के करीब 400 की संख्या में अधिकारी व जवान शामिल हुए। आयोजन में महिला सिपाहियों की भी सहभागिता रही।
पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी केपी सिंह के नेतृत्व में संपन्न इस चार दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास में जवानों को युद्धकौशल की विभिन्न गतिविधियों एवं तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। युद्धाभ्यास की समाप्ति उपरांत डीआईजी केपी सिंह ने कहा कि नयी तकनीक से प्रशिक्षित होने के उपरांत जवानों को सीमा पार से होने वाले आपराधिक घुसपैठ, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, हथियार, मादक पदार्थ व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी जैसी समस्या से निबटने एवं उनपर अंकुश लगाने के साथ-साथ नक्सलवाद जैसी समस्या से निपटने में मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर 28वीं बटालियन अररिया के सेनानायक यूपी बलौदी, 24वीं वाहिनी बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह, 18वीं वीरपुर के सेनानायक विक्रम सिंह, एसडीओ डा. जीडी सिंह, एमओ डा. विकास कुमार, एसी एमसी पंडित, योगेन्द्र सिंह, आरडी चौधरी, एस सरकार, विकास भल्ला, एसएम दास आदि अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment