फारबिसगंज(अररिया) : फोरलेन ओवरब्रिज के समीप प्रखंड कार्यालय से सटे करीब एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने शनिवार की देर संध्या एक व्यवसायी के कर्मचारी से मारपीट कर चालीस हजार रूपये लूट लिए। अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल भी छीन ली थी लेकिन गाड़ी मौके पर बंद हो जाने के कारण वे लोग उसे छोड़ कर भाग निकले। कर्मचारी क्षेत्र से वसूली कर लौट रहा था। ठेकेदार सह व्यवसायी विमल सिंह के कर्मचारी मनोज कुमार यादव को रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 comments:
Post a Comment