Wednesday, February 29, 2012

जन सहयोग से पुलिस ने रामपुर में बंटवायी राहत


रानीगंज (अररिया) : सोशल पुलिसिंग के तहत रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने जन सहयोग से उपलब्ध करायी राहत सामग्रियों को रामपुर पूरब टोला के अग्निपीड़ितों के बीच बंटवायी।
जनप्रतिनिधियों व गांव वासियों के साथ पीड़ितों के उजड़े आशियानों तक गये तथा उन्हें राहत सामग्री वितरित की। कैप्टन एसएन सिंह के हाथों वितरित करायी गयी इस राहत वितरण पर पीड़ितों ने दिल से धन्यवाद दिया। मौके पर पीड़ितों ने बताया कि अग्निकांड के फौरन बाद अपने दल-बल के साथ पहुंचे रानीगंज थानाध्यक्ष की भूमिका आग बुझाने में काफी सराहनीय थी। स्थानीय युवकों को उत्साहित कर स्वयं उन सबों का नेतृत्व करते हुए आग को काफी हद तक आगे फैलने से रोक दिया था। फिर अग्निकांड के बाद पीड़ितों को राहत वितरण कराने के नेक कार्य की ग्रामीणों ने भी प्रशंसा की। गांव के पूर्व मुखिया मो. इजहार, वर्तमान उप मुखिया मो. मजहर, मो. उबेर सहित राहत वितरण के समय उपस्थित लोगों ने भी थानाध्यक्ष व कैप्टन एसएन सिंह आदि को धन्यवाद दिया।

0 comments:

Post a Comment