Thursday, March 1, 2012

ड्रग इंस्पेक्टर ने की जब्त दवा की जांच


नरपतगंज (अररिया) : अररिया एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर नरपतगंज के बढेपारा पंचायत के चकला निवासी सह सरपंच पति जयनाथ झा के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त दवाओं की जांच ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ ने थाना परिसर में की।
बता दें कि अवैध रूप से चलाये जा रहे दवा व्यवसायी सह झोला छाप डाक्टर के घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में दवा बरामद किया गया था। इस संबंध में जयनाथ झा को नामजद अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ ने बताया कि बिना लाइसेंस दवा बेचना अवैध है। उन्होंने स्वीकारा कि इस तरह के मामले और भी हो सकते है। मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां झोला छाप डाक्टरों में हड़कंप है वहीं प्रखंड के बिना लाइसेंस के दुकानदार दुकान बंद कर फरार है।

0 comments:

Post a Comment