Friday, March 2, 2012

प्रजापिता ब्रहमा कुमारी के सदस्यों ने किया स्वागत



अररिया : बिहार शताब्दी जागरण ज्योति के अररिया आगमन पर विभिन्न संस्थाओं ने गुरुवार को गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस का योगदान काबिले तारीफ रहा। चांदनी चौक पर झंडा बैनर लिये संस्था के सदस्यों ने आगंतुकों का स्वागत किया। ज्यों ही चांदनी चौक पर बिहार शताब्दी जागरण ज्योति का जत्था पहुंचा संस्था की उर्मिला बहन के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम एम सरवणन को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर स्वागत किया। संस्था की बहनों ने सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। जबकि राजकीय कृत उच्च विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भी संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंचासीन जागरण के संपादक आलोक कुमार मिश्रा एवं वरीय प्रबंधक राजाराम तिवारी को उर्मिला बहन ने संस्था का ईश्वरीय सौगात भेंट किया। बीके उर्मिला बहन ने कहा कि आज 6 वर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है उसको सारी दुनियां में प्रत्यक्ष करने का कार्य दैनिक जागरण परिवार ने ही किया है। इस अवसर पर बीके किरण बहन, बीके शकुंतला बहन, बीके जयंती बहन, ज्योति बहन, रेणु बहन, सिमरल बहन, मिताली बहन, शर्मिला बहन, फिल्म प्रोडयूसर बीके चांद मिश्रा, संजय गुप्ता, बसंत भाई, अनिल भाई, नथमल केडिया, राजमुनी साह, दिवाकर भाई, संजीव साह, संजय सिंह, महानंद यादव, मंगल यादव आदि उपस्थित थी।

0 comments:

Post a Comment