Thursday, March 1, 2012

एसपी के कार्यो की छात्रा ने बनायी फाइल


अररिया : अररिया के एसपी शिवदीप लांडे जिले के युवाओं के साथ विद्यार्थियों के भी रोल माडल बन गये हैं। महज चार माह के अन्दर ही एसपी ने काम के प्रति अपनी ईमानदारी से विद्यार्थियों के बीच अमिट छाप छोड़ दी है। शायद यही कारण है कि यहां की लड़कियां भी एसपी की तरह अपने देश की सेवा के लिए आगे आना चाह रही है। आजाद नगर की रहने वाली इंटर की छात्रा आसिया शानु एसपी श्री लांडे की तरह समाज में एक अलग पहचान बनाना चाहती है।
एसपी द्वारा किए गए कार्य को सहेज कर आसिया ने अखबारी कतरनों व तस्वीरों की एक फाईल तैयार की है। जिसे उसने बुधवार को एसपी से उनके दफ्तर में मिलकर दिखाया तथा फाईल पर उनसे आटोग्राफ लिए। आशिया ने जीवन में कुछ कर दिखाने के टिप्स भी लिए। मौके पर एसपी श्री लांडे ने जब छात्रा से उसके भविष्य की राह के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह आगे चलकर एक वकील बनना चाहती है तथा पीड़ितों की सेवा करना चाहती है।
विदित हो कि जिले के किसी कार्यक्रम में जब एसपी श्री लांडे पहुंचते हैं तो विद्यार्थियों का हुजूम उनसे मिलने को बेताब नजर आता है।

0 comments:

Post a Comment