Wednesday, February 29, 2012

लीड: हड़ताल के कारण बैंकों में पसरा रहा सन्नाटा


अररिया : सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण जिले भर के बैंकों में सन्नाटा पसरा रहा। ट्रेड यूनियन्स के कर्मियों ने मंगलवार को सबेरे से ही बैंकों के गेट पर डटे रहे, इस कारण बैंक आफिसर बैंक में प्रवेश नही कर पाए और बैंक कार्य पूरी तरह बाधित रहा।
मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के गेट पर बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। क्षेत्रीय सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व अररिया शाखा सचिव आरके पिंटू ने बताया कि हड़ताल चार मांगों के समर्थन में किया गया है। इन लोगों ने कहा कि यूनियन पांच मुद्दों पर विरोध भी जता रही है। प्रदर्शन के मौके पर संजय गुप्ता, काजी इकबाल हयात, सुरेन्द्र पासवान, एसके राजू, जयव‌र्द्धन कुमार, सुजीत कुमार, मुनीन्द्र चौधरी, पार्वती, आरपी मंडल, ओपी साह, दिनेश प्र. आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment