Wednesday, February 29, 2012

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिली पोशाक राशि

फारबिसगंज(अररिया) : समेकित बाल विकास परियोजना के तहत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रत्येक केंद्रों पर 40-40 बच्चों के बीच 250 रूपये नगद वितरित किया गया। वार्ड संख्या एक के केंद्र संख्या 002 प्राथमिक विद्यालय मेला रोड में सेविका पूनम देवी, सहायिका सविता देवी, केंद्र संख्या 003 मेला कचहरी में सेविका सुतापा देवी, सहायिका बेबी देवी के हाथों बच्चों को राशि वितरित किया गया। वार्ड संख्या 20 में हसमुद्दीन के घर के निकट केंद्र संख्या 32 पर मुख्य पार्षद वीणा देवी की उपस्थिति में सेविका निशनत बानो, सहायिका अजमैरून खातून ने बच्चों के बीच राशि बांटी। वहीं मुख्य पार्षद की उपस्थिति में वार्ड संख्या 11 कन्या मध्य विद्यालय के निकट केंद्र संख्या 019 पर सेविका शिल्पी कुमारी द्वारा राशि बांटी गयी। मौके पर अभिभावक गण भी मौजूद थे। रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 4 के केंद्र संख्या 07055 पर सेविका राधा देवी, सहायिका गीता कुमारी द्वारा वार्ड प्रतिनिधि एवं मुखिया की उपस्थिति में राशि वितरित की गयी। वार्ड संख्या 23 के केंद्र संख्या 36 ए पर वार्ड पार्षद मोती खान के देखरेख में सेविका रंजीता कुमारी व सहायिका संजू देवी द्वारा 03 से 06 वर्ष के बच्चों के बीच पोशाक राशि बांटी गयी। इधर सीडीपीओ नीता साहा ने बताया कि पोशाक राशि का वितरण सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment