Friday, March 2, 2012

इंदिरा आवास: अररिया को मिले 67 करोड़


अररिया : ग्रामीण विकास विभाग ने इस जिला को इंदिरा आवास की पहली किस्त के रूप में 67 करोड़ रुपयों की राशि आवंटित की है। जिले में इस मद में पहले से 11. 56 करोड़ रुपये उपलब्ध थे। राशि प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने इंदिरा आवास वितरण की तिथि 10 मार्च निर्धारित की है। इसकी जानकारी डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने दी है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को 22 हजार लाभुकों को आवास का लाभ दिया जायेगा।
डीडीसी श्री महथा ने बताया कि अररिया प्रखंड में 2563, जोकीहाट में 1945, पलासी में 1525, सिकटी में 1900, कुर्साकांटा में 3057, रानीगंज में 8242, फारबिसगंज में 7600, नरपतगंज में 5300 तथा भरगामा में 3136 लाभुकों का खाता खुल गया है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि में से अररिया प्रखंड में 7.2 करोड़, जोकीहाट में 5.4 करोड़, पलासी में 4.15 करोड़, सिकटी में 3.7 करोड़, कुर्साकांटा में 8 करोड़, रानीगंज में 10.8 करोड़, फारबिसगंज में 13.5 करोड़, नपरतगंज में 8.76 करोड़ तथा भरगामा में 6.2 करोड़ आवंटित कर दिये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment