Wednesday, February 29, 2012

जातीय जनगणना: आंगनबाड़ी वर्कर्स को मिला प्रशिक्षण

अररिया : जिले में 15 मार्च से शुरू हो रही सामाजिक, आर्थिक, व जातीय गणना की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है। जनगणना का कार्य प्रथम चरण में जिले के छह प्रखंडों में होना है। जातीय गणना को लेकर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को नगर परिषद अररिया द्वारा प्रशासनिक भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। जातीय गणना का प्रशिक्षण नगर परिषद अररिया के सहायक चार्ज आफिसर सत्यनारायण मंडल ने दिया। उन्होंने मौके पर सेविकाओं को बताया कि इस बार आंकड़े संग्रह करने के लिए कागज का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। श्री मंडल ने सेविकाओं को जातीय गणना में उनकी भूमिका बतायी। सहायक चार्ज आफिसर ने बताया कि गणना के दौरान सेविका द्वारा एकत्र कर पीसी टेबलेट इलेक्ट्रानिक में दर्ज करायेगी। प्रशिक्षण में दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment