Friday, March 2, 2012

मांगों को लेकर कालेजकर्मी रहे हड़ताल पर


रानीगंज (अररिया) : वित्त रहित संबंध डिग्री महाविद्यालय के अधिग्रहण एवं विभिन्न राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कालेज कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। रानीगंज के कलावती डिग्री महाविद्यालय, वाईपी डिग्री कालेज, एसएन भी इंटर कालेज एवं वाई एनपी इंटर महाविद्यालय में बईस दौरान पठन-पाठन ठप रहा।
अररिया जिला संबंध डिग्री महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रो. दयानंद राउत एवं संबंध इंटर कालेज महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर सहाय ने संयुक्त रूप से बताया कि कालेजों में पद सृजन, स्वीकृत पद पर कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सेवा सामंजन परीक्षा फल जोड़कर अनुदान का निर्धारण, कालेजों का अधिग्रहण आदि संबंधित मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल गुरुवार को की गयी। योजना के संबंध में नेता द्वय ने बताया कि आगामी 5 मार्च को अररिया समाहरणालय प्रागंण में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। जिसमें जिले के विभिन्न संबंध महाविद्यालयों के सैकड़ों कर्मी हिस्सा लेंगे एवं उसके बाद 19 मार्च को विद्यानमुदुल के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न जिलों से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी हिस्सा लेंगे। गुरुवार को हड़ताल को सफल बनाने में प्रो. शंभू कुमार सिंह, प्रो. गजेन्द्र प्र. सिंह, प्रो. सूर्यानंद सिंह, प्रो. अरुण मंडल, कमल किशोर नायक, अर्जुन नायक, मो. एकरामुलहक आदि सक्रिय रहे।

0 comments:

Post a Comment