Thursday, March 1, 2012

लीड: बिहार शताब्दी जागरण ज्योति यात्रा अररिया में आज


अररिया : राज्य के रूप में बिहार के सौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित बिहार शताब्दी जागरण ज्योति यात्रा गुरुवार को अररिया पहुंचेगी। इस अभूतपूर्व आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय में उत्साह का वातावरण व्याप्त है। यात्रा का स्वागत करने को लेकर शहर के लोग लगातार तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जागरण ज्योति यात्रा दोपहर बाद चार बजे शहर के जीरो माइल पर पहुंचेगी, जहां एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह, 248वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, 28वीं वाहिनी के सेनानायक के. रंजीत, पर्वतारोही कर्नल अजीत दत्त सहित बड़ी संख्या में शहर वासी यात्रा का स्वागत करेंगे। इस स्थान पर जीरो माइल स्थित मदरसा दारुल उलूम रहमानी के छात्र व शिक्षकों के अलावा प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक सह अवामी शायर हारुण रसीद गाफिल भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, महिला कालेज की छात्राएं प्राचार्य प्रो. बीएन झा के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत करेंगी। यहां जीरो माइल स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के अलावा स्थानीय दुकानदारों ने कार्यक्रम को लेकर भरपूर तैयारी कर रखी है।
जीरो माइल से जागरण ज्योति लेकर शहर के छात्र, युवा व गणमान्य लोग उच्च विद्यालय परिसर की ओर जायेंगे। इस बीच बर्मा सेल, आजाद एकेडमी मोड़, हास्पीटल मोड़ व चांदनी चौक पर शहर वासी उपस्थित रहेंगे तथा यात्रियों का अभिनंदन करेंगे। हास्पीटल चौक व चांदनी चौक पर डीएम एम सरवणन तथा एसपी शिवदीप लांडे यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। चांदनी चौक से ही जामा मस्जिद के इमाम व ब्रह्मा कुमार संगठन के लोग कार्यक्रम में शरीक होंगे। इस स्थान से स्वतंत्रता सेनानी जगदीश चौधरी द्वारा जागरण ज्योति हाई स्कूल स्थित मंच तक पहुंचेगी जहां मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि व शहरवासी उपस्थित रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment