Friday, March 2, 2012

लीड: खातेमुल अम्बिया कांफ्रेंस का आयोजन


अररिया : अररिया प्रखंड अंतर्गत झौवा पलासी करबला मैदान में दो दिवसी 'खातेमुल अम्बिया कांफ्रेंस' का आयोजन हुआ।
इस कांफ्रेंस का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया विधायक जाकीर अनवर बैराग व समाज सेवी नेता हैदर यासीन भी उपस्थित थे। कांफ्रेंस की अध्यक्षता मुफ्ती नसीमुद्दीन कासमी ने की। उन्होंने कहा कि इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो सबको साथ लेकर चलता है तथा सभी धर्मो का सम्मान करता है। उन्होंने बच्चे बच्चियों को दीनी तालीम के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी देनें को कहा। वहीं डा. मोहसीन आजाद चतुर्वेदी ने कुरान और गीता और दूसरे वेदों की रोशनी में पूरी इंसानियत को एक परिवार करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहेब हीं पूरी इंसानियत की अगुवाई के लिए दुनियां में तसरीफ लाये।
इस मौके पर मस्जिद की बुनियाद भी रखी गई। मस्जिद हेतु जमीन स्व. हाजी इश्हाक साहब ने दी है।
अन्य वक्ताओं में मौलाना ताहिर गयावी, जियाउल्लाह जिया रहमानी सुपौल, मुफ्ती इस्लामुद्दीन, मुफ्ती अलिमुद्दीन नाजीम दारू उलूम जीरोमाईल अररिया, डा. मोहसीन आजाद चतुर्वेदी जलालगढ़, शायर गुलाम रब्बानी, मौलाना शमशाद रहमानी दारूल उलूम देववंद, हजरत मौलाना अनवार आलम बहादुरगंज, आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment