Thursday, March 1, 2012

सड़क निर्माण की मांग


भरगामा (अररिया) : चरैया हाट से पूर्वी चरैया जाने वाली मुख्य सड़क सूबे के चहुंमुखी विकास के दौड़ में भी उपेक्षित जर्जर हालत में है। ऐसा नही है कि सड़क निर्माण या इसके जीर्णोद्धार को लेकर मांग नही की गई या आवाज नही उठाई गई। बावजूद सड़क आज भी जर्जर है।
पंचायत समिति सदस्य शितांशु शेखर पिंटू ने इस उपेक्षा के लिए स्थानीय मुखिया के साथ प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। पिंटू का आरोप है कि मुखिया हीरा देवी पंचायत से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुई लेकिन घर के नजदीकी सड़क को लेकर अंतत: उदासीन हीं रही। मालूम हो कि सड़क धनेश्वरी, पूर्वी चरैया, तोनहा, भरगामा, परसाहाट, हिंगवा हरिपुर आदि कई गांवों के लिए मुख्य सड़क है। इधर इस मुख्य सड़क के जर्जर रहने से आने-जाने वालों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।

0 comments:

Post a Comment