Friday, March 2, 2012

लीड:सीबीएसई दसवीं की परीक्षा शुरू



फारबिसगंज(अररिया) : सीबीएसई द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा फारबिसगंज में बनाये गए दो केंद्रों पर शुक्रवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गयी। पहले दिन गणित की परीक्षा में एमपीएस परीक्षा केंद्र पर 647 परीक्षार्थियों में 11 अनुपस्थित रहे। वहीं रानी सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर 742 परीक्षार्थियों में 27 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एमपीएस में सीएस पुतुल मिश्रा, दंडाधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह, उपकेंद्राधीक्षक बीएन झा तथा पर्यवेक्षक डीडी कुमार तथा रानी सरस्वती विद्या मंदिर में सीएस शंभू शरण तिवारी तथा दंडाधिकारी परमानंद पासवान की देखरेख में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। 10 वीं की परीक्षा आगामी 26 मार्च तक चलेगी। इससे पूर्व गुरूवार से उक्त केंद्रों पर ही सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा शुरू हुई जो आगामी 13 अप्रेल तक चलेगी। विधि व्यवस्था संधारण के लिए केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment