Friday, June 1, 2012

सभा का आयोजन

बथनाहा (अररिया) : क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी के पुर्नउत्थान के लिए सोनापुर बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में स्वजातीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सवा सौ वर्ष पूर्व कंचन देवान नामक व्यक्ति के द्वारा स्थापित ठाकुरबाड़ी के पुर्नउत्थान के सामुहिक निर्णय लिए गए। सभा में बनिया जाति के सोनापुर, भोड़हर, चैनपुर, बथनाहा, फारबिसगंज, जोगबनी, कन्हैली तथा नेपाल के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नंदलाल साह के द्वारा किया गया तथा ठाकुरबाड़ी के पुनर्उत्थान हेतु एक कार्य समिति एवं मल समिति का गठन किया गया। साथ ही जल्द से जल्द निर्णय के बाद नही गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार से आए हरिओम बाबा उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment