अररिया : जिले के पलासी प्रखंड स्थित जाकिर एकेडमी उच्च विद्यालय डेहटी के प्रधानाध्यापक नईमउद्दीन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। माध्यमिक शिक्षा के निर्देशक कमल कुमार सिन्हा ने प्रधानाध्यापक को कड़ा पत्र लिखा है। इधर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने विभागीय निर्देश के आलोक में उक्त एकेडमी के प्रअ से स्पष्टीकरण पूछा है।
डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि एचएम पर मुख्यमंत्री साइकिल योजना अंतर्गत तीन विद्यार्थियों को गलत टीसी के आधार पर साइकिल की राशि दी गई। जबकि टीसी नं. 46 व 54 कथित रूप से निर्गत नहीं था तथा फर्जी था। पत्र में दर्शाया गया है कि यह पूर्णत: गबन का मामला बनता है। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर प्रअ के विरुद्ध गलत टीसी के आधार पर राशि देने के आरोप में फौजदारी मुकदमा दायर कर अनुशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment