Thursday, May 31, 2012

एचएम समेत तीन पर कार्रवाई


अररिया : भरगामा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि बरमोतरा चकला के प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने की है। उन्होंने तीन मई को इस विद्यालय का निरीक्षण किया था।
इसमें स्कूल की शिक्षिका किरण कुमारी 30 अप्रैल से गायब थीं तथा रूबी कुमारी उस दिन अनुपस्थित थीं। इसके बावजूद एचएम महेश्वरी साह ने इन दोनों शिक्षकों के उपस्थिति पंजी कालम में क्रास नही किया। डीईओ ने एचएम का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। साथ हीं उक्त दोनों शिक्षिकाओं का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटते हुए सेवा मुक्त में दर्ज करने का निर्देश बीईओ को दिया है। डीईओ ने बताया कि एचएम महेश्वरी साह के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप पत्र गठित करने का निर्देश भी बीईओ को दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment