Tuesday, May 29, 2012

सिलिंडर फटने से दो झुलसे


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामला को लेकर एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम मदनपुर में गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने के कारण शरवन पौद्दार बुरी तरह झुलूस गया, वहीं दूसरी घटना अगले दिन जोकीहाट थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में घटित हुआ जिसमें विंदेश्वरी यादव की पत्‍‌नी जगवती देवी बुरी तरह झुलस गयी।

0 comments:

Post a Comment