भरगामा(अररिया) : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को बोधि संवाद का दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक आशुतोष कुमार झा, प्रमोद चौपाल, अर्जुन यादव, बीआरपी शिवशंकर सुमन, सरोज झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक आशुतोष झा ने बताया कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को नवीन पाठ्य चर्चा के अनुरूप रचनावादी तरीके से शिक्षण कौशल विकसित करने, विद्यालय स्तरीय पाठय चर्चा का निर्माण करने में सश्रम बनाने जिज्ञासु एवं स्वाध्यायी बनाने, सीखने सिखाने में रचनावादी माडल की जानकारी देने के लिए बोधि संवाद प्रशिक्षण से जानकारी दी गयी। मौके पर प्रतिभागियों में पांचाली कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, उर्वशी, रश्मि, रूबी, रेखा भारती, अर्चना आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment