Friday, June 1, 2012

पुल निर्माण की मांग

रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत के ग्रामीणों ने कोशी परियोजना शाखा से लघु नहर आरडी 08 बिंदु पर पुल-पुलिया की जगह हयुम पाईप दिये जाने को लेकर जल संसाधन विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखकर पुल निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि 08 बिंदु स्थित छन्नु धार की चौड़िया लगभग 30 फुट है जहां काफी मात्रा में पानी का बहाव होता है ऐसे में उक्त स्थल पर पुल निर्माण अति आवश्यक है। उक्त स्थल होकर गांव की सड़क मुख्य सड़क में मिलती है।

0 comments:

Post a Comment