कुसियारगांव (अररिया) : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देशानुसार जिले में बढ़ते दंत रोगियों को देखते हुए कुल पांच दंत चिकित्सक को ग्यारह माह के लिए मानदेय पर चयन किया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डा. अमित कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलासी, डा. आसाब आलम रेफरल अस्पताल रानीगंज डा. शालिनी शेखर प्रा. स्वा. केन्द्र नरपतगंज, डा. विजय कुमार रेफरल अस्पताल जोकीहाट व डा. मनीष कुमार अग्रहरि को प्रा. स्वा. केन्द्र कुर्साकांटा में पदस्थापित किया गया है। बताया जाता है कि उक्त अस्पतालों में डेंटल चेयर के साथ-साथ दूसरे उपकरण पूर्व में ही संबंधित अस्पताल में भेजे जा चुके हैं। वहीं दंत रोग मरीजों का कहना माने तो सदर अस्पताल अररिया में डेंटल चेयर पुरानी जिसका सारा सिस्टम खराब पड़ा है। इस संबंध में प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि सिस्टम को अब बहुत जल्द ठीक कर दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment