कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट में महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये। शुक्रवार को घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना को भेज दी गयी है।
घायलों में खरहिया बस्ती के अनिल यादव, मदनपुर ओपी बोची गांव में नूनू लाल साह, अच्छे लाल साह शामिल हैं। दूसरी ओर सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी टोला उफरेल में मनरेगा में मजदूरी के भुगतान को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी। इसमें वैकाई पासवान, दीप नारायण पासवान, रामदेव पासवान, राधा देवी, उर्मिला देवी, बबलू पासवान, शिव प्रसाद पासवान, जय कृष्ण पासवान व फेकु पासवान आदि घायल हो गये। डा. शरद कुमार बताया कि अधिकांश मरीज अब खतरे से बाहर हैं।
0 comments:
Post a Comment