बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में एक दिवसीय रूहे कायनात कांफ्रेंस का समापन हुआ। जिसमें पटना, झारखंड, यूपी से आये उलमाओं ने कुरान व हदीश के रोशनी में नमाज, रोजा, हज, जकात, आपसी भाई चारा आदि बिंदुओं पर तफसील से चर्चा की।
मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी, मोलाना कुतुबुद्दीन चतुर्वेदी, मौलाना अब्दुल कासीम, मुफ्ती मो. आसिफ आदि ने कुरान पाक को दुनियां का सबसे बेहतरीन किताब बताया। इस पाक किताब की तिलावत करने तथा खोदा के सबसे प्यारे पैगंबर हजरत मो. स. के बताये हुए तरीकों पर चलने की नसीहतें दी। वहीं मो. अहमद रजा, नजाम समसी आदि ने अपने खूबसूरत आवाज में गजल व नाच सुनाकर उपस्थित लोगों को खुश कर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मो. जाबीर अंसारी, मोलवी सगीर उद्दीन, मौलाना मो. आरिफ सहित स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
0 comments:
Post a Comment