Tuesday, May 29, 2012

चावल आवंटन नहीं होने से एमडीएम बंद


सिकटी (अररिया) : विगत कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर मवि सहित कई विद्यालयों में एमडीएम का चावल आवंटित नही होने से मध्याह्न भोजन बंद पड़ा है। मध्याह्न भोजन बंद रहने से इसका प्रतिकूल असर स्कूली छात्रों की संख्या पर देखा जाने लगा है।
सिकटी प्रखंड में कई ऐसे विद्यालय है जहां चार-चार माह से एमडीएम का चावल नही है। मवि ठेंगापुर में विगत कई दिनों से मध्याह्न भोजन नही चल रहा है तथा पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय में लगभग चार सौ से ज्यादा बच्चे नामांकित है तथा एमडीएम नहीं चलने से बच्चों की उपस्थिति घट रही है।
इस संबंध में बीईओ धनंजय सिंह से पूछने पर बताया कि प्रखंड में बहुत ऐसे विद्यालय है चावल के अभाव में मध्यान भोजन बंद है, उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा इसकी सूचना नही दी गयी है। सूचना मिलने पर चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment