Friday, June 1, 2012

कार्यशैली में सुधार लाएं बीईओ : डीईओ


अररिया : शुक्रवार को डीईओ कार्यालय में बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद काफी सख्त दिखे। उन्होंने सभी बीईओ के कार्यशैली पर असंतुष्टता जाहिर करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार क सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जिलास्तर से जारी निर्देशों का पालन ससमय नहीं किया जा रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि विद्यालय संबंधी विवरणी 29 कालम में अब तक सभी प्रखंड से अप्राप्त है। विवरणी उपलब्ध कराने के लिए डीईओ ने 48 घंटे का समय दिया।
समीक्षा के दौरान डीईओ श्री प्रसाद ने पाया कि आरटीई एक्ट के तहत शिक्षक-छात्र अनुपात में मामले में बीईओ के स्तर से कोई रुचि नहीं ली गई। डीईओ ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में कोई बीईओ कहीं भी शिक्षकों का डिप्टेशन नहीं करेंगे। अगर ऐसा प्रमाणित हुआ तो बीईओ पर कार्रवाई तय है। स्कूलों का निरीक्षण प्रतिवेदन भी ससमय नहीं देने पर सभी बीईओ को कड़ी फटकार लगी है। डीईओ ने सभी बीईओ को प्रखंडवार, संकुलवार व विद्यालयवार शिक्षकों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया तथा स्कूलवार विषयवार रिक्तियां भी एकत्र करने को कहा। वहीं एक जून से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय में वाद विवाद, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता हरहाल में आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त एसएसए के योजनाओं के बारे में भी समीक्षा हुई। इस अवसर पर डीपीओ माध्यमिक बसंत कुमार, एमडीएम आफिसर रविन्द्र राम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तौकीर अकरम, डीपीओ प्राथमिक विद्यानंद ठाकुर, बीईओ विजय कु. सिंह, आमीचंद राम, चंदन दास, रामदयाल शर्मा, धनंजय सिंह, अनिरुद्ध प्र. मंडल, गयासउद्दीन अंसारी, राधे सिंह, प्रशिक्षण कालेज के व्याख्याता जयकांत मिश्र, एसएसए क एई सुखदेव चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment