फारबिसगंज/रेणुग्राम(अररिया) : देवराहा बाबा इंटर कालेज की एक छात्रा का हथियार के बल पर अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीते 18 मई की बतायी जा रही है। अपहृत छात्रा नीलू कुमारी काल्पनिक नाम के पिता पूर्णिया बनमनखी निवासी विद्यानंद मंडल ने सिमराहा फारबिसगंज थाना में दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। अपहृत छात्रा सिमराहा स्थित अपने नाना के यहां पिछले एक माह से रह रही थी। जहां से वह इंटर की परीक्षा भी देती थी। दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 192/12 के अनुसार बीते 18 मई को नीलू अपने भाई राहुल के साथ बस पकड़ने सिरसिया जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्कार्पियो पर सवार होकर आए पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना भगत तथा विमल यादव ने कुड़वा लक्ष्मीपुर के समीप दोनों को घेर लिया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर नीलू को गाड़ी में लेकर अपहरण कर लिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो वर्ष पूर्व नीलू बनमनखी हाई स्कूल में जब पढ़ रही थी तब भी मुन्ना तथा विमल उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था जिस कारण नीलू बनमनखी छोड़ दी। फारबिसगंज स्थित कालेज में नामांकन कराया गया। छात्रा के पिता ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने तथा जबरन वेश्यावृति के लिए विवश करने की आशंका भी व्यक्त की है तथा पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment