Friday, June 1, 2012

भाजपा मंडल की बैठक



कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार को सांसद की अध्यक्षता में कपरफोड़ा मंडल की एक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज यूपीए की सरकार खाद्य पदार्थो से लेकर पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है उसका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ने लगा है। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में कमरतोड़ महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें गद्दी छोड़ देने की बात कही। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों को एकजुट होकर पंचायत ईकाई पर कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने को कहा। मंडल अध्यक्ष शिवशंकर राजभर ने इस दिशा में पंचायत अध्यक्षों को कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। मंच संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री सुशील कुमार झा ने नये सिरे से कमेटी के गठन पर जोर दिया। मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी ना. मेहता, सुशील झा, मनोज कुमार सिंह, बिरेन्द्र दास, धमेन्द्र सिंह, दुर्गानंद विश्वास, महेश झा, शिवशंकर राजभर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment