Tuesday, May 29, 2012

तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के भीड़ वाली सड़कों तथा ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर वाहनों की तेज गति से हो रहे परिचालन पर लोगों ने रोक लगाने की मांग की है। तेज गति के कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं एवं मौतों के कारण आम पैदल यात्रियों को भी भय बना रहता है। वाहनों को इन सड़कों पर धीमी गति से चलाने की मांग की जा रही है। इसके लिए संजय कुमार, राकेश कुमार, गोपीकांत झा, संजय तिवारी, राज कुमार मंडल सहित कई लोगों ने प्रशासन से पहल करने की मांग की है। यातायात नियमों का अनुपालन नही होने के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं हो रही है। टेंपू चालक तो अपनी सीट के दोनों तरफ भी यात्री को बैठा लेते है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं और इसमें होने वाली मौतों में वृद्धि के बावजूद टेंपू, ट्रैक्टर, बस, ट्रक, जीप, कार, बोलेरो, मोटर साइकिल चालक सचेत नही हो रहे हैं। इसका खामियाजा पुलिस प्रशासन को भी झेलना पड़ रहा है।

0 comments:

Post a Comment