Tuesday, May 29, 2012

जामिया का ब्रांच खोलने को लेकर बैठक

अररिया: हड़ियाबाड़ा स्थित मदरसा जामिया सुफअतुल इसलाम में मंगलवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती वलीउल्लाह ने की। मौके पर अररिया में जामिया मिल्लिया इसलामिया दिल्ली का ब्रांच खोलने के लिए के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मांगपत्र भेजने का प्रस्ताव किया गया। मदरसा के संस्थापक सह नाजीम मौलाना आशिफुर रहमान ने बताया कि जामिया का ब्रांच इस गरीब इलाके के लिए बच्चों के लिए बहुत जरूरी है।

0 comments:

Post a Comment