Thursday, May 31, 2012

पोशाक राशि वितरित

पलासी: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खपड़ा में बुधवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 136 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सरजून लाल मंडल ने बताया कि वर्ग तीन से वर्ग पांच के 136 छात्राओं को 500 रु. की दर से पोशाक राशि वितरित की गई। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मंडल, पंसस मनोज मंडल, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेन्द्र मंडल, सचिव सुमित्रा देवी, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, शबाना खातुन, सेमी नाज, कौशर आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment