अररिया : अररिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा के कार्यरत सहायक शिक्षक हाजी मो. जाहिद गुरुवार के सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संकुल संसाधन केन्द्र बांसबाड़ी के समन्वयक हाजी अब्दुल गफ्फार, मवि बांसबाड़ी के प्रधान शिक्षक जय प्रकाश, शिक्षक कारी मसूद आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा के प्रधान शिक्षक मो. महमूद आलम, शिक्षक सैयुम आलम, जाहिद हुसैन, मो. हुसैन आजाद, अर्जुन ऋषिदेव, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा बच्चे एवं अभिभावक भी मौजूद थे। इस अवसर पर महमुद आलम ने कहा कि हाजी जाहिद एक कर्मठ योग्य एवं लोकप्रिय शिक्षक रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment