जोकीहाट: जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई पंचायत के लहेड़ी टोला में सोमवार की रात करंट लगने से 18 वर्षीय युवक फैयाज आलम पिता सनाउल अंसारी उर्फ बोकाई की मौत हो गयी। ग्रामीणों में मो. अजीमुद्दीन एवं अनवार ने बताया कि रात में फैयाज बिजली का तार जोड़ रहा था जिसे अचानक तार में करंट प्रवाहित हो जाने के कारण झुलस गये। अररिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी।
0 comments:
Post a Comment