Friday, June 1, 2012

सर! बीडीओ साहब मजदूरी नहीं दे रहे हैं..

अररिया : सर! बीडीओ साहब मुझसे काम कराने के बाद मजदूरी नहीं दे रहे है। प्रखंड कार्यालय के सहायक भी मजदूरी का भुगतान नहीं करना चाह रहे हैं। यह शिकायत भरगामा प्रखंड के मनोज कुमार हेम्ब्रम की है। गुरुवार को आवेदक हेम्ब्रम ने जनता दरबार में डीएम के समझ शिकायत की। गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने लोगों की फरियाद सुनी। पलासी डुमरिया गांव के तोहिद राशन कार्ड की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंचे थे। जबकि भरगामा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी पिंकी कुमारी का आरोप था कि गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 07 में सेविका की बहाली गलत तरीके से हुई है। रानीगंज के काला बलुआ की नूरेशा खातुन के द्वारा डीएम के समक्ष शिकायत किया कि उसके नाम से इंदिरा आवास का खाता खुलने के बावजूद उन्हें आज तक पासबुक नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त गुरुवार को करीब 150 आवेदन प्राप्त हुए।

0 comments:

Post a Comment