अररिया : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतेन्दु यादव के कथित तौर पर जिलाध्यक्ष पद पर चुने जाने को लेकर विवाद गहरा गया है। सदाकत आश्रम पटना के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान भेजकर कहा है कि श्री यादव छह वर्षो तक जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। इसलिए उनका पुन: निर्वाचन नहीं हो सकता। वहीं जिला कांग्रेस के लीलानंद सिंह ने एक बयान जारी कर पार्टी के डीआरओ सत्येन्द्र कुमार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जबकि जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी व पीठासीन पदाधिकारी ओबेस यासीन ने कहा कि श्री यादव के जिलाध्यक्ष बने रहने संबंधी कोई पत्र नहीं आया है।
0 comments:
Post a Comment