Friday, June 1, 2012

जीरोमाईल बस पड़ाव मामले में जांच का आदेश

अररिया : वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए जिला परिषद अधीन जीरोमाईल बस पड़ाव की बंदोबस्ती निर्धारित तिथि को नहीं करने के मामले में पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है। स्थानीय गैयारी वार्ड नं. 6 के मसउद आलम, वार्ड नं. 7 के वसीकुर्रहमान ने 31 मार्च को ही प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत किया था। इस शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि बस पड़ाव बंदोबस्ती के लिए 16 मार्च को सूचना निकालकर 17 मार्च, 20 मार्च व 24 मार्च की तिथि बंदोबस्ती के लिए निर्धारित तो की गई। परंतु जिला राजस्व प्रशाखा में कार्यरत लिपिक सह नाजीर अब्दुस साकिब व पुराने बंदोबस्तधारी शमशाद आपस में रिश्तेदार होने के कारण मामले को दबा दिया गया। इधर आयुक्त के सचिव ने पत्रांक 1002 के द्वारा डीएम को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इधर अब्दुस साकिब ने अपने उपर लगे आरोप को मनगढ़ंत बताया है। परंतु जांच का निर्देश आने के डेढ़ माह बाद भी जांच प्रक्रिया आरंभ नहीं होना चर्चा का विषय है।

0 comments:

Post a Comment