पलासी(अररिया) : प्रखंड के करोड़ दिघली गांव में ससुराल वालों ने दहेज में मोटर साइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर गुरुवार की संध्या एक विवाहिता सुलेखा देवी( 24 वर्ष) की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
पलासी बस्ती निवासी मृतका के पिता रामेश्वर यादव के बयान पर पलासी थाना में पति सत्यनारायण चौधरी सहित चार के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी के अनुसार सुलेखा (मृतका) की शादी हिंदू रीति रिवाज से करीब तीन वर्ष पूर्व करोड़ दिघली गांव के सत्यनारायण चौधरी से हुई थी। शादी के समय मायके वालों ने लड़के वालों को यथासंभव दान दहेज दिया गया था। एक वर्ष तक सबकुछ ठीक रहा। परंतु इसके बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में मोटर साइकिल की मांग की जाने लगी। मांग की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके वालों की इसकी सूचना मोबाइल पर मिली। जब मायके वाले अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में बरामदे में पड़ी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस मृतका के पति व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
0 comments:
Post a Comment