Tuesday, May 29, 2012

12वीं की परीक्षा में एमपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम


फारबिसगंज(अररिया) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा संचालित 12 वीं परीक्षा में स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने कामयाबी की बेहतरीन मिसाल पेश की है। सोमवार को प्रकाशित 12 वीं के परीक्षाफल में इस विद्यालय के चार छात्रों ने जहां विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए वहीं कामर्स विभाग में पांच छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर फारबिसगंज ही नहीं अपितु अररिया जिला का नाम रोशन किया है।
विद्यालय की प्राचार्य पुतुल मिश्र ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में अनुज प्रियदर्शी ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर टाप किया है। जबकि अर्पित कुमारी राठी ने 93.2 प्रतिशत, अम्बुज अंकेश ने 91.8 प्रतिशत और रजत फोगला ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं 12 विद्यार्थियों ने 80 में 90 प्रतिशत अंक लाया। उसी तरह कामर्स स्ट्रीम में जिन पांच विद्यार्थियों ने नब्बे प्रतिशत से ज्यादा प्राप्तांक लाया उनमें अपेक्षा अग्रवाल 95.4 प्रतिशत अंक के साथ सबसे आगे रहे। जबकि कुंदन शर्मा ने 92.4 प्रतिशत, रश्मि गुप्ता 92 प्रतिशत, स्मृति अग्रवाल 90.8 प्रतिशत और स्नेहा बोथरा ने 90 प्रतिशत प्राप्त की है।
प्राचार्य श्रीमती मिश्रा ने बताया कि शोभना कीर्ति और नंदी राय टोपनो ने अंग्रेजी में 94 प्रतिशत, अनुज प्रियदर्शी ने गणित में 96 प्रतिशत, फीजिक्स में 95 प्रतिशत और अपेक्षा अग्रवाल ने फिजीकल एजुकेशन में 100 प्रतिशत तथा संगीत में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

0 comments:

Post a Comment