Friday, June 1, 2012

नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव 9 को


अररिया : नगर निकाय का आम निर्वाचन समाप्त होने के बाद नगर निकाय के बड़ी कुर्सी के लिए खेल जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के तीनों निकाय के मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद के चुनाव की तिथि 9 जून निर्धारित की है। इधर प्रशासनिक स्तर से भी चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रभारी डीएम प्रभात कुमार महथा ने आयोग का पत्र प्राप्त होते ही तीनों निकायों के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अररिया नगर परिषद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद चुनाव के लिए अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि फारबिसगंज नगर परिषद के लिए फारबिसगंज एसडीओ गिरवर दयाल सिंह तथा जोगबनी नगर पंचायत के लिए डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को आरओ बनाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अररिया नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में होगा। जबकि फारबिसगंज नगर परिषद का फारबिसगंज एसडीओ कार्यालय सभा कक्ष में तथा जोगबनी नगर पंचायत का फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में चुनाव होगा। इधर अररिया नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद के आरओ सह एसी कपिलेश्वर विश्वास ने बताया कि प्रपत्र क में सभी निर्वाचित पार्षदों की बैठक की सूचना दे दी गयी है। साथ ही चुनाव तिथि के लिए कक्ष में अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, कुर्साकाटा सीओ विजय शंकर सिंह, राजस्व शाखा के प्रधान लिपिक अनंत झा, स्थापना लिपिक मनीष कुमार, कार्यालय परिचारी संतोष सिंह, जगदीश राम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं चुनाव की तिथि नजदीक आते ही भावी प्रत्याशियों की चहल-कदमी तेज हो गयी है। बताया जाता है कि अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए अफसाना प्रवीण, अनुराधा देवी व स्वीटी दास गुप्ता तथा उपमुख्य पार्षद पद के लिए गौतम साह, पारस भगत, संजय यादव व शशिभूषण झा पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में लाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment