Tuesday, May 29, 2012

विधिक जागरुकता शिविर


अररिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय अदालत स्थित विधिक सेवा सह सुलह केन्द्र अररिया के प्रागंण में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जहां विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जनहित में लोगों को उत्प्रेरित करने पर बल दिया गया।
इस विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश राधेश्याम सिंह ने की। बैठक में उपस्थित त्वरित न्यायालय के न्यायाधीश जितेन्द्र नाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीजेएम सत्येन्द्र रजक, सब जज प्रथम सह सुलह केन्द्र के सचिव, सब जज चतुर्थ, एसडीजेएम किशोरी लाल, मुंसिफ नीरज कुमार एवं न्यायिक अधिकारी रवि कुमार व एके दीक्षित ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वही अधिवक्ता मो. अकरम हुसैन, वीणा झा, रिता घोष, प्रभा कुमारी, कुमारी कामनी, चिकित्सक राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कौशल किशोर रश्मि आदि ने भी बाल श्रमिकों के देखभाल तथा उन्हें विधि सम्मत उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाएं तथा उक्त संबंध में प्रतिबंधित रोजगार के विषय पर जहां चर्चा की। वहीं डीएनपीटी एक्ट से संबंधित वैधानिक पहलुओं को उजागर किया तथा गर्भस्थ शिशुओं की हो रही हत्या के साथ-साथ इस ओर समाज के बढ़ते दायित्व की ओर लोगों को अग्रसर होने की अपील की गयी। साथ हीं इस कार्यक्रम के तहत जनहित में लोगों के बीच जागरूकता लाने पर बल दिया गया।

0 comments:

Post a Comment