Tuesday, October 25, 2011

ग्यारह महीने बाद शुरू हुआ जेबीएसवाइ का भुगतान


कुर्साकांटा (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्साकांटा में बच्चे को जन्म देने वाली डेढ़ हजार से अधिक महिलाएं जेबीएसवाइ के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से वंचित थी। उनके बीच राशि का वितरण अब शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने दी।
सुश्री वर्मा के अनुसार इस स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले ग्यारह माह के दौरान 1750 महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया। उनके बीच अब विगत सप्ताह से ही राशि का चेक वितरण शुरू कर दिया गया है।
राशि प्राप्त करने को ले आने वाली महिलाओं व उनके परिजनों के कारण अस्पताल परिसर में भारी भीड़ लगी रहती है। स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि आवंटन के अभाव के चलते ही भुगतान में विलंब हुआ है। सितंबर माह में आवंटन प्राप्त होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।

0 comments:

Post a Comment