Tuesday, October 25, 2011

प्रकाश पर्व को ले फूलों की बिक्री हुई तेज


अररिया : एडीबी चौराहे से बस स्टैंड जाने वाली सड़क इन दिनों फूलों वाली गली बन गयी है। दीपावली, धनतेरस, काली पूजा व कतिपय अन्य त्यौहारों के मद्देनजर शहर में इन दिनों फूलों की तकरीबन दो दर्जन दुकानें खुल गयी हैं। इन दुकानों में गेंदा,गुलाब व रजनीगंधा के असली फूलों के साथ रंग बिरंगे कागज के नकली फूल पटे पड़े हैं। इन दुकानों में कृत्रिम जरी की सजावट से बनी फूल मालाएं भी बड़ी संख्या में बिक रही हैं।
प्रकाश पर्व दीपावली व मां काली की पूजा के कारण शहर में इन दिनों फूलों की मांग व बिक्री चरम पर है और शायद ग्राहकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए व्यवसायियों ने फूल की दुकानें खोल ली हैं। स्टैंड रोड के एक फूल दुकानदार ने बताया कि इलाके में फूल की खेती शुरू नहीं हुई है, लेकिन असली नकली फूलों से घर द्वार व वाहन सजाने का रिवाज जोर पकड़ता जा रहा है। गेंदा के असली फूल की आपूर्ति के लिए वे बंगाल के सिलीगुड़ी पर निर्भर रहते हैं जबकि कई अन्य फूल कोलकाता से मंगाए जाते हैं। जबकि कागज के फूलों के लिए निकटवर्ती मार्केट कटिहार है। उन्होंने बताया कि फूलों की बिक्री से अच्छी आय हो जाती है। खासकर सावन के महीने से इसकी बिक्री जोर पकड़ती है और कार्तिक तक चलती रहती है। वहीं, शादी ब्याह व लगन के सीजन में भी फूल की बिक्री जोर पर रहती है।

0 comments:

Post a Comment