Monday, October 24, 2011

बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को विवश

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संथाल टोला मटिहारी में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने औचक निरीक्षण किया। जमीन पर बैठे बच्चों को देख प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी। उन्होंने कह कि 6 वर्ष पूर्व बेंच डेस्क के लिये पंद्रह हजार राशि का आवंटन किया गया था वह राशि कहा हैं? वही दो वर्ष पूर्व में बना भवन के पर्श पर दरारे उगे हुए थे तथा छतों पर रिसने की बातें सामने देखकर उन्होंने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभाग को लिखने की बाते कही। वहीं नामांकन के अनुपात में बच्चों उपस्थिति कम देखकर बच्चों की संख्या बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया। हालांकि श्री मंडल बताया कि सभी शिक्षक उपस्थित थे। राशि के अभाव मध्याह्न भोजन बंद पड़ा था। किचेन शेड निर्माण कि राशि उठाव के बाद भी खिड़की नही लगाये गये है। प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment