Monday, October 24, 2011

ग्यारह महीने बाद भुगतान किए जा रहे हैं जेबीएसवाई की राशि


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कराने वाली महिलाओं को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपये तत्काल भुगतान करने का निर्देश प्राप्त है और यह सहायता राशि इसलिए सरकार द्वारा दिये जाते हैं क्योंकि नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाया जा सके एवं प्रसुता को पोष्टिक आहार प्राप्त हो सके। परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्साकांटा में दिसंबर 2010 से इन प्रसुताओं को आवंटन के अभाव में यह सहायता राशि प्राप्त नही हो सका था। पिछले ग्यारह माह से लगभग 1700 से अधिक महिलाओं की प्रसव इस स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। पिछले सप्ताह से इन प्रसुताओं के बीच सहायता राशि चेक के माध्यम से वितरीत किये जा रहे हैं। जिसे लेकर इन दिनों अस्पताल परिसर में लाभुकों की भारी भीड़ बनी है। स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि आवंटन के अभाव में विलंब से भुगतान की जा रही है। सितंबर माह में आवंटन प्राप्त होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।
गौरतलब है कि जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि प्रसव उपरांत के इतने दिनों के बाद अगर भुगतान किया जाता है तो यह योजना अपने उद्देश्य में कितना सफल सिद्ध हो रहा है सहज ही अनुभव किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment