Wednesday, April 27, 2011

शिक्षक संघ अध्यक्ष के विरुद्ध डीएम को रिपोर्ट


अररिया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह उत्क्रमित मवि भाग तुरकैली जोकीहाट के प्रधानाध्यापक अब्दुल कुद्दूस का मामला गहराता जा रहा है। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने जिना शिक्षा अधीक्षक द्वारा श्री कुद्दूस पर अब तक कार्रवाई नही किये जाने के कारण पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। श्री शर्मा ने डीएम को दिये गये रिपोर्ट में अपने स्तर से श्री कुद्दूस पर कार्रवाई करने का निर्देश डीएसई को देने का अनुरोध किया है।
एसडीईओ श्री शर्मा ने बताया कि उमवि भाग तुरकैली का लगातार तीन बार निरीक्षण के क्रम में बच्चों की स्थिति में काफी कमी पाई गयी है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को निरीक्षण में स्कूल में उत्प्रेरण केन्द्र का बच्चा पढ़ाई करता हुआ मिला। डीएम को लिखे पत्र में श्री शर्मा ने कहा है कि संबंधित स्कूल के हेडमास्टर श्री कुद्दूस से तीन बार एमडीएम पंजी की मांग की गयी परंतु उनके द्वारा जांच के लिए पंजी नही दी गयी। उन्होंने यह भी कहा है कि वे अनुशंसा के कार्रवाई के कारण विभाग के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी भी कर रहे हैं। इस संबंध में श्री शर्मा ने बताया कि विभागीय नियमानुसार जरूरत पड़ी तो श्री कुद्दूस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। अब देखना यह है कि एसडीईओ के रिपोर्ट पर डीएम का क्या एक्शन होता है।

0 comments:

Post a Comment