जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की बदहाली से उपभोक्ता परेशान हैं। जोकीहाट बाजार में पिछले पंद्रह दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो कि एक मात्र ट्रांसफार्मर के सहारे पूरे बाजार में बिजली की आपूर्ति होती है। लेकिन देख रेख के अभाव में यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसे पंद्रह दिनों बाद भी ठीक नहीं किया जा सका है। उपभोक्ता अब्दुल्ला, संजय, शब्बु, अमित, कैसर, रंजीत भगत आदि ने बताया कि एक ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने से ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक ही ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड बढ़ने से हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में स्थानीय विधायक सरफराज आलम ने भी चिंता जताते हुए विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं लगाया गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
0 comments:
Post a Comment