Wednesday, April 27, 2011

अररिया नप पर विद्युत विभाग का सात करोड़ बकाया

अररिया : अगर आपके पास नगर परिषद का होल्डिंग कर एक वर्ष से अधिक का बकाया है तो 20 फीसदी जुर्माना के साथ वसूला जाएगा। लेकिन अररिया नगर परिषद कार्यालय पर बिजली विभाग का दो-चार लाख नही बल्कि पूरे सात करोड़ रुपया बिजली बिल मद में बकाया है। शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्ले में लोगों को नगर परिषद रोशनी तो मुहैया करा रही है पर उसका बिल भुगतान करने में काफी कंजूसी दिखा रही है। 31 मार्च के बाद विद्युत विभाग द्वारा बकाएदारों की तैयार किये गये सूची पर गौर किया जाय तो, सिर्फ सरकारी कार्यालय व अधिकारियों के आवाज पर विभाग का करोड़ों रुपया बिल बकाया है। अररिया के सहायक विद्युत अभियंता के अनुसार अररिया नप पर 6 करोड़ 99 लाख 11 हजार 800 रुपये का बिल बकाया है। इसके अतिरिक्त विघटित कृषि उत्पादन बाजार समिति पर 3 करोड़ 63 लाख 42 हजार 772 रुपया काबिल है। बाजार समिति भंग होने के बाद इस बकाये राशि का देनदार कौन होगा? विद्युत विभाग के अधिकारियों की माने तो उस भवन का प्रयोग वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। अब उन्हीं से डिमांड किया जायेगा। डीडीसी अररिया के कार्यालय व डीआरडीए पर 1.97 लाख तथा उनके आवास पर 1.38 लाख रुपये का बिल बकाया है। जबकि रजिस्ट्रार के आवास पर 64 हजार 153 रु., व कार्यालय पर 51 हजार 783 रु. विद्युत जलाने का बिल है। विभाग का बकाया रखने में प्रखंड कार्यालय भी पीछे नहीं है। बीडीओ पलासी के उपर 17 हजार 935 रु., जबकि रानीगंज बीडीओ पर 4 लाख 15 हजार रुपया बिल बकाया है। नगर परिषद फारबिसगंज पर 17 लाख 46 हजार 625 रु. तथा डीएचएस अररिया पर 1 लाख 6 हजार 196 रुपया का बिजली बिल है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया कि बिल वसूली का लक्ष्य डेढ़ करोड़ निर्धारित था। इसमें सवा करोड़ से अधिक की वसूली गत वित्तीय वर्ष में की गयी है। श्री सिंह ने बताया कि नप अररिया ने इससे पहले 11 लाख 7 हजार व फारबिसगंज नप में 4 लाख 90 हजार का बिल भुगतान किया गया है।

0 comments:

Post a Comment